रोहतक में तेंदुए की दहशत के बाद राहत की सांस — 36 घंटे के ऑपरेशन के बाद पकड़ा गया, मोरनी हिल्स में छोड़ा गया
बाबूशाही ब्यूरो
रोहतक ,3 मई 2025 — हरियाणा के रोहतक जिले में आईएमटी (इंडस्ट्री मॉडल टाउनशिप) क्षेत्र में एक तेंदुए के देखे जाने के बाद फैली दहशत का आखिरकार अंत हो गया है। वन्य जीव संरक्षण विभाग, रोहतक की टीम ने लगभग 36 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद तेंदुए को पकड़ लिया और उसे पंचकूला स्थित मोरनी हिल्स के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।
दो दिन से थी दहशत
यह तेंदुआ सबसे पहले दो दिन पहले रात के समय मारुति सुजुकी प्लांट के पास देखा गया था, जिसके बाद इलाके की फैक्ट्रियों और आस-पास के गांवों में डर का माहौल बन गया। कर्मचारियों और ग्रामीणों ने सुरक्षा की मांग की, वहीं पुलिस और वन विभाग की टीमें सक्रिय हो गईं।
सीसीटीवी फुटेज ने बढ़ाई हलचल
तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि तब हुई जब सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में तेंदुआ फैक्ट्री परिसर में घूमता नजर आया। इसके बाद आईएमटी थाना प्रभारी महेश कुमार समेत पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।
पिंजरे में फंसा तेंदुआ
वन विभाग की टीम ने मारुति सुजुकी प्लांट में बकरी बांधकर एक विशेष पिंजरा लगाया। अगले दिन सुबह तेंदुआ उसी पिंजरे में फंसा मिला। इससे पूरे इलाके ने राहत की सांस ली। वन विभाग की टीम ने तेंदुए को सुरक्षित पंचकूला ले जाकर मोरनी हिल्स के जंगल में मुक्त कर दिया।
प्रशासन ने दी चेतावनी
आईएमटी पुलिस और वन विभाग ने निवासियों को जंगलों से सटे क्षेत्रों में सतर्क रहने और वन्य जीवों की सूचना तुरंत अधिकारियों को देने की अपील की है।
तेंदुए की बरामदगी के बाद सुरक्षा बलों और वन विभाग को उनके त्वरित और समन्वित प्रयासों के लिए सराहा जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →