भाखड़ा डैम पर हरियाणा का पानी रोके जाने पर अनिल विज का पलटवार — कहा, "क्या हम पंजाब की रेल और सड़क रोक दें?"
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 3 मई: भाखड़ा डैम पर सुरक्षा बढ़ाकर हरियाणा का पानी रोके जाने को लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पंजाब सरकार पर तीखा हमला बोला है। विज ने कहा कि “फेडरल समझौते में कोई भी राज्य एकतरफा निर्णय नहीं ले सकता। अगर पंजाब हरियाणा का पानी रोकेगा, तो क्या हम पंजाब की रेल और सड़क रोक दें? हालांकि हम ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि हम संघीय ढांचे को मानते हैं।”
विज ने पंजाब की ऐतिहासिक संस्कृति पर तंज कसते हुए कहा, “पंजाब तो वह राज्य था जो छबील लगाकर प्यासों को पानी पिलाता था, लेकिन अब वही पंजाब हरियाणा के लोगों के पीने का पानी रोक रहा है।”
चन्नी को फिर बताया 'गद्दार'
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेसी नेता चरणजीत चन्नी द्वारा एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने पर विज ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “चन्नी जैसे लोगों को न सेना पर भरोसा है, न देश पर। ये वही बातें करते हैं जो पाकिस्तान करता है। इन्हें तभी यकीन आएगा जब पाकिस्तान खुद मान लेगा कि उस पर हमला हुआ।”
पानी विवाद पर सर्वदलीय बैठक को सराहा
हरियाणा में पानी विवाद को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक पर भी विज ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “यह अच्छी बात है कि ऐसे मुद्दों पर हम सभी दल एकजुट होकर बैठते हैं। जैसे पहले SYL के मामले में रणनीति बनी थी, वैसे ही अब इस बैठक में जो भी फैसला होगा, उसके अनुसार हम आगे बढ़ेंगे। भले ही आंतरिक मतभेद हों, लेकिन जब बाहरी चुनौती हो, तो हरियाणा एकजुट होकर जवाब देना जानता है।”
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →