Himachal News : जिला ऊना में तैयार होगा 15000 क्विंटल ए-ग्रेड गेहूं बीज, सैंपल पासिंग के बाद होगी खरीद
पेखूबेला-टकारला में 15 मई के बाद चलेगा गेहूं की ग्रेडिंग का काम, कृषि विभाग सैंपल पास होने के बाद पंजीकृत किसानों से खरीदेगा फसल
बाबूशाही ब्यूरो
ऊना, 05 मई 2025 : कृषि विभाग प्रदेश के कृषि प्रधान जिला ऊना में विभिन्न जिलों में गेहूं की पैदावार के लिए 15000 क्विंटल से अधिक ए-ग्रेड गेहूं से बीज तैयार करेगा। इसके लिए विभाग अपनी प्रयोगशालाओं में ए-ग्रेड की गेहूं का ट्रीटमेंट कर उच्च स्तर का बीज तैयार करेगा।
इसके लिए कृषि विभाग जिला ऊना के टकारला व पेखूबेला में स्थापित ग्रेडिंग सेंटर्ज में पंजीकृत किसानों से गेहूं की ए-ग्रेड की फसल खरीदेगा। इस प्रक्रिया को कृषि विभाग 15 मई तक शुरू करेगा। बता दें कि कृषि विभाग के पास ऊना में करीब 238 ऐसे पंजीकृत किसान हैं, जो कृषि विभाग से उच्चतम किस्म का बीज लेकर गेहूं की बिजाई करते हैं और विभागीय विशेषज्ञों व किसानों की विशेष देखरेख में तैयार हुए इस फसल को सैंपल पास करवाने के बाद ग्रेडिंग सेंटर्ज में लेकर पहुंचता है और वहां पर ग्रेडिंग सिस्टम के माध्यम से ए-ग्रेड की गेहूं को विभाग को बेच देता है।
इससे आगे चलकर विभाग बीज तैयार करता है। अब तक कृषि विभाग ने ऊना के पंजीकृत 238 किसानों से पहले चरण में गेहूं के 100 सैंपल लिए हैं। इन सैंपल को एकत्रित कर एजेंसी की टीम कृषि विभाग के पालमपुर रिसर्च सेंटर में भेजेगी, जहां से फसल की ग्रेड की रिपोर्ट मिलेगी। उस रिपोर्ट के मिलने के बाद ही जमींदारों की गेहूं की फसल की सही ग्रेड के बारे में पता चल पाएगा कि पंजीकृत किसानों की गेहूं की फसल कितनी बेहतर और कौन से ग्रेड की है। कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार ऊना में 35514 हेक्टेयर भूमि में गेहूं की फसल की पैदावार होती है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →