फर्जी शेयर ट्रेडिंग समूह के जाल में फंसे डॉक्टर, ₹6 लाख से अधिक की ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 3 मई 2025 – शहर में साइबर अपराध का एक और गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें डॉ. सुनील कुमार, निवासी मकान नंबर 5651, मणि माजरा, चंडीगढ़ को एक फर्जी शेयर ट्रेडिंग ग्रुप द्वारा ₹6,05,000 की ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया गया। इस मामले में साइबर क्राइम थाना, चंडीगढ़ में एफआईआर नंबर 53 दर्ज की गई है।
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 319(2), 318(4), 336(3), 338, 340(2), और 61(2) के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के अनुसार, उन्हें “एक ग्रुप” नामक एक कथित शेयर ट्रेडिंग मंच ने संपर्क किया और निवेश पर अत्यधिक लाभ का लालच देकर उनसे कई बार बड़ी रकम जमा करवाई।
डॉ. कुमार ने बताया कि उन्होंने इस समूह के निर्देशों पर चलते हुए अलग-अलग बैंक खातों में ₹6,05,000 से अधिक की राशि जमा की। जब उन्हें अपने पैसे की वापसी नहीं मिली और संपर्क करने पर जवाब बंद हो गया, तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ।
स्थिति और जटिल तब हो गई जब बेंगलुरु के एक अन्य पीड़ित द्वारा दर्ज की गई एक अलग साइबर धोखाधड़ी शिकायत के बाद डॉ. कुमार के एसबीआई बैंक खाते को फ्रीज कर दिया गया। इसके चलते उनके खाते में मौजूद ₹50,000 और ₹1,54,000 की राशि भी फंस गई, जिससे उन्हें दोहरी आर्थिक चोट पहुंची।
डॉ. कुमार ने पुलिस को वह सभी बैंक खाता विवरण उपलब्ध करवाए हैं, जिनमें उन्होंने पैसा ट्रांसफर किया था। इसके साथ ही उन्होंने स्कैम से जुड़े व्हाट्सऐप चैट्स, कॉल रिकॉर्ड्स और स्कैम करने वाले एडमिन के संपर्क विवरण भी बतौर साक्ष्य सौंपे हैं।
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी टीम को भी जांच में लगाया गया है। खातों की जानकारी और ट्रांजेक्शन ट्रेल के आधार पर दोषियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह एक संगठित साइबर गिरोह का मामला प्रतीत हो रहा है, जिसकी पहुंच देश के अन्य हिस्सों तक हो सकती है।
चंडीगढ़ पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी ऑनलाइन निवेश या ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले उसकी वास्तविकता और प्रमाणिकता की अच्छी तरह से जांच करें, और किसी भी तरह की शंका होने पर साइबर हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी साइबर पुलिस स्टेशन से तुरंत संपर्क करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →