भारत ने पाकिस्तान से आयात पर लगाया पूर्ण प्रतिबंध, आतंकी हमले के बाद सख्त फैसला
बाबूशाही ब्यूरो
नई दिल्ली, 3 मई: भारत सरकार ने पाकिस्तान से सभी प्रकार के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष आयात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। यह कदम 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उठाया गया है, जिसमें सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया था।
वाणिज्य मंत्रालय की 2 मई को जारी अधिसूचना के अनुसार, पाकिस्तान से उत्पन्न या वहां से निर्यात किए गए सभी सामानों के भारत में आयात और पारगमन पर रोक लगा दी गई है। यह प्रतिबंध न केवल स्वतंत्र रूप से आयात योग्य वस्तुओं पर लागू होगा, बल्कि उन पर भी जिनके लिए पूर्व अनुमति प्राप्त थी।
विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने कहा कि यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में लिया गया है। अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि किसी भी अपवाद की स्थिति में भारत सरकार से विशेष मंजूरी आवश्यक होगी। साथ ही, विदेश व्यापार नीति 2023 में इस प्रतिबंध को लेकर एक नया प्रावधान जोड़ा गया है।
यह प्रतिबंध तब लगाया गया है जब भारत सरकार ने बार-बार चेताया था कि आतंकवाद को समर्थन देने वाले देशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →