IPL- 2025: धर्मशाला में आईपीएल मैचों के चलते Traffic Plan तैयार, 22 हजार दर्शकों संग पांच हजार वाहन पहुंचने की उम्मीद, आप भी जानिए
कालेज-स्टेडियम रोड पर पार्क होंगी सिर्फ एमरजेंसी-वीवीआईपी गाडियां
बाबूशाही ब्यूरो
धर्मशाला, 03 मई 2025 :
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में चार, आठ व 11 मई को होने वाले आईपीएल मैचों के दौरान 22 हज़ार से अधिक दर्शकों सहित वीवीआईपी व वीआईपी मेहमान धर्मशाला में पहुंचेंगे।
इस दौरान शहर में अतिरिक्त पांच हज़ार से अधिक वाहनों की आवाजाही होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके चलते पुलिस विभाग कांगड़ा की ओर से विस्तृत ट्रैफिक प्लान बनाया गया है, जिसमें चार, आठ व 11 मई को धर्मशाला शहर को पूरी तरह से ट्रैफिक नियमों के तहत ही चलाया जाएगा।
इसमें कांगड़ा-मटौर से सभी वाहन शिल्ला से आएंगे, जबकि वाहनों की वापसी रेडक्रॉस चौक-कचहरी से सकोह धर्मशाला-गगल रोड में की जाएगी। कॉलेज-स्टेडियम रोड में मात्र एमरजैंसी व वीवीआईपी वाहनों की आवाजाही होगी, जबकि अन्य वाहनों को पूरी तरह से मनाही रहेगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने जा रहे आईपीएल के तीन मैचों के दौरान क्षेत्र को सुरक्षा व ट्रैफिक प्लान के तहत आठ सेक्टर में बांटा गया है। साथ ही धर्मशाला स्टेडियम में भी चार सेक्टर में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाएगी।
22 हज़ार से अधिक दर्शक तीनों मैचों में पहुंचने के साथ ही पांच हज़ार से अधिक वाहनों के पहुंचने की भी उम्मीद है।
इसमें हिमाचल के विभिन्न जिलों सहित, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, मुंबई, उत्तर प्रदेश, लखनऊ, बंगलुरू, चेन्नई सहित अन्य राज्यों से दर्शक पहुंचेंगे। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार धर्मशाला-मकलोडगंज व कांगड़ा घाटी के अन्य क्षेत्रों के होटल भी जैम पैक रहेंगे। बहरहाल ट्रैफिक पुलिस ने मैच को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →