Ludhiana News : पुलिस के हत्थे चढ़े दो नशा तस्कर! 505 ग्राम हेरोइन बरामद
Babushahi Bureau
लुधियाना, 4 दिसंबर, 2025 : पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो शहर में हेरोइन की सप्लाई करने जा रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 505 ग्राम हेरोइन बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुनीष और राहुल के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि ये दोनों ग्यासपुरा (Giaspura) से नशा खरीदकर गली-मोहल्लों में बेचते थे। पुलिस अब इनके मुख्य सरगना (किंगपिन) को दबोचने की तैयारी कर रही है।
नाकाबंदी देख भागने की कोशिश की
एडीसीपी समीर वर्मा (ADCP Sameer Verma) ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम को खुफिया इनपुट मिला था कि कुछ लोग नशा सप्लाई करने वाले हैं। इसके आधार पर गणेश नगर रोड पर नाकाबंदी की गई। जब दोनों आरोपी बाइक पर वहां पहुंचे, तो पुलिस को देखकर उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन मुस्तैद टीम ने उन्हें मौके पर ही दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से भारी मात्रा में हेरोइन मिली।
मुनीष पर पहले भी दर्ज हैं मामले
पुलिस जांच में आरोपियों का पुराना रिकॉर्ड भी सामने आया है। एडीसीपी ने बताया कि मुनीष पहले से ही अपराध की दुनिया में सक्रिय है और उस पर झपटमारी के 5 मामले और आर्म्स एक्ट (Arms Act) का भी पर्चा दर्ज है। वह हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था। वहीं, उसका साथी राहुल पहले लेबर का काम करता था और उस पर कोई पुराना मामला दर्ज नहीं है, लेकिन पैसों के लालच में वह भी इस धंधे में शामिल हो गया।
5 दिन के रिमांड पर लिया
अदालत ने दोनों आरोपियों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि वे नशा कहां से लाते थे, लेकिन जांच प्रभावित न हो इसलिए पुलिस ने अभी उस जगह का नाम सार्वजनिक नहीं किया है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि जिस बाइक पर वे सप्लाई करते थे, वह चोरी की है या उनकी अपनी। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस नेटवर्क के अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →