'मेरे जैसे बूढ़े लोगों को हो रही परेशानी', वायु प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार पर भड़कीं Sonia Gandhi
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 4 दिसंबर, 2025 : दिल्ली-एनसीआर में लगातार बिगड़ती हवा और जहरीले प्रदूषण के मुद्दे पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने गुरुवार को संसद भवन के बाहर सरकार को घेरते हुए कड़े सवाल पूछे।
सोनिया गांधी ने चिंता जताते हुए कहा कि जहरीली हवा के कारण बच्चों और बुजुर्गों का दम घुट रहा है, सरकार को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं, प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मौसम का मजा लीजिए' वाले बयान पर तंज कसते हुए पूछा कि "हम कौन से मौसम का आनंद लें?"
"मेरे जैसे बुजुर्गों का जीना हुआ मुश्किल"
सोनिया गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "कुछ करना सरकार की जिम्मेदारी है। छोटे बच्चे पीड़ित हैं और मेरे जैसे बुजुर्गों के लिए भी इस हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है।" उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि प्रदूषण अब बर्दाश्त के बाहर हो चुका है और सिर्फ बयानों से काम नहीं चलेगा।
प्रियंका गांधी का पीएम पर तंज
प्रियंका गांधी ने भी सरकार की मंशा पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "बाहर के हालात देखिए। सोनिया जी को अस्थमा (Asthma) है और उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। हर साल स्थिति बदतर होती जा रही है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता।"
उन्होंने पीएम मोदी के शीतकालीन सत्र की शुरुआत में दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा, "पीएम कहते हैं मौसम का मजा लीजिए, लेकिन इस जहरीले धुएं में हम किस मौसम का आनंद लें?" हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करना चाहता और अगर सरकार कदम उठाएगी तो वे उनके साथ खड़े हैं।
ऑक्सीजन मास्क पहनकर किया प्रदर्शन
इससे पहले, विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में मकर द्वार के सामने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। कई सांसद ऑक्सीजन मास्क पहने हुए और हाथों में बैनर लिए नजर आए, जिन पर लिखा था "मौसम का मजा लीजिए"। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए। सांसदों ने प्रदूषण को 'राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल' घोषित करने और संसद में इस पर चर्चा कराने की मांग की है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →