मदीना से हैदराबाद जा रही Indigo Flight की हुई Emergency Landing! जानें ऐसा क्या हुआ?
Babushahi Bureau
अहमदाबाद/हैदराबाद, 4 दिसंबर, 2025 : सऊदी अरब के मदीना (Madina) से भारत के हैदराबाद (Hyderabad) आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-058 में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। सुरक्षा को देखते हुए पायलट ने विमान को तुरंत डाइवर्ट कर गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई। विमान में 180 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे। हवाई अड्डे के सूत्रों ने पुष्टि की है कि बम की सूचना मिलने के बाद यह आपातकालीन कदम उठाया गया।
सुरक्षित उतारे गए सभी यात्री
लैंडिंग के बाद विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया, जहां सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत सभी यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। सीआईएसएफ (CISF) और बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) ने विमान को अपने घेरे में ले लिया और सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
फिलहाल यात्रियों में डर का माहौल है, लेकिन अभी तक किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
दो दिन पहले भी मिली थी धमकी
हैरानी की बात यह है कि अभी दो दिन पहले ही कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो की ही एक फ्लाइट को भी इसी तरह बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उस वक्त विमान को मुंबई डाइवर्ट किया गया था। धमकी देने वाले ने ईमेल के जरिए दावा किया था कि विमान में 'मानव बम' (Human Bomb) मौजूद है। हालांकि, घंटों की जांच के बाद वह सूचना महज एक अफवाह साबित हुई थी।
लगातार निशाने पर हैं फ्लाइट्स
दिल्ली में हुए धमाके के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं, लेकिन इसके बावजूद विमानों को धमकियां मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। पिछले दो हफ्तों में कनाडा के टोरंटो से दिल्ली आ रही फ्लाइट और मुंबई से वाराणसी जा रहे विमान को भी बम की झूठी धमकियां मिल चुकी हैं। इसके अलावा, कुछ अराजक तत्व दिल्ली, गोवा (Goa) और चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) को भी निशाना बनाने की गीदड़भभकी दे चुके हैं, जिससे विमानन सुरक्षा (Aviation Security) के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →