Harsimrat Badal ने Lok Sabha में उठाया Punjab में 'नशा तस्करी' का मुद्दा, कहा- 'केंद्र सरकार स्पष्ट करे...'
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 4 दिसंबर, 2025 : संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) ने लोकसभा में पंजाब में नशा तस्करी के गंभीर मुद्दे को उठाया। हरसिमरत कौर बादल ने एनसीआरबी (NCRB) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि पंजाब में नशे के कारण सबसे अधिक मौतें हो रही हैं, जो राज्य के लिए एक बेहद चिंताजनक स्थिति है। बादल ने केंद्र सरकारसे तीखे सवाल करते हुए पूछा कि आखिर नशे के इस कहर को रोकने के लिए सरकार ने अब तक कौन सा ठोस कदम उठाया है?
"बेचने वाले ज्यादा, करने वाले कम"
हरसिमरत कौर ने सदन में एक चौंकाने वाला तथ्य रखते हुए कहा कि आज पंजाब के हालात ऐसे हो गए हैं कि वहां नशा करने वालों से कहीं ज्यादा संख्या नशा बेचने वालों की है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पंजाब की जवानी को नशे के इस दलदल से बाहर निकालना हम सबका नैतिक फर्ज भी है और जिम्मेदारी भी।
सरकार से मांगा जवाब
सांसद ने केंद्र सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की। उन्होंने पूछा कि सरकार बताए कि नशा तस्करी और उससे हो रही मौतों को रोकने के लिए अब तक क्या कार्रवाई की गई है? एनसीआरबी के आंकड़ों को आधार बनाते हुए उन्होंने संसद का ध्यान पंजाब की बिगड़ती स्थिति की ओर खींचा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →