Rahul Gandhi पहुंचे Germany, बर्लिन में आज इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के कार्यक्रम में होंगे शामिल
Babushahi Bureau
बर्लिन/नई दिल्ली, 17 दिसंबर: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बुधवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जर्मनी की राजधानी बर्लिन (Berlin) पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (IOC) के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। राहुल गांधी यहां भारतीय समुदाय के साथ सीधा संवाद करने और यूरोप में पार्टी की विचारधारा को मजबूत करने के उद्देश्य से आए हैं।
क्या है राहुल का एजेंडा?
अपने इस दौरे के दौरान राहुल गांधी आज बर्लिन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। IOC के मुताबिक, वे यूरोप में कांग्रेस की अलग-अलग इकाइयों के अध्यक्षों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे प्रवासी भारतीयों (NRIs) के मुद्दों को सुनेंगे और पार्टी के विजन को आगे बढ़ाने पर चर्चा करेंगे।
संसद सत्र के बीच दौरे पर विवाद
राहुल गांधी का यह दौरा राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। वे 20 दिसंबर तक जर्मनी में रहेंगे, जबकि भारत में संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है, जो 19 दिसंबर तक जारी रहेगा। संसद की कार्यवाही के बीच उनके विदेश जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उन पर निशाना साधा है और उनकी गंभीरता पर सवाल उठाए हैं।
6 महीने में चौथी विदेश यात्रा
गौरतलब है कि पिछले 6 महीनों में राहुल गांधी का यह चौथा विदेश दौरा है। इससे पहले वे जुलाई से सितंबर के बीच लंदन, मलेशिया और ब्राजील-कोलंबिया की यात्रा कर चुके हैं। हर बार की तरह इस बार भी उनका मकसद विदेशों में बसे भारतीयों को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ना है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →