भाखड़ा डैम विवाद: हरियाणा के 200 से ज्यादा जलघर सूखे, पंजाब ने पानी देने से किया इनकार, हाईकोर्ट में आज फिर सुनवाई
महक अरोड़ा
पंजाब और हरियाणा के बीच भाखड़ा डैम के पानी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। हरियाणा ने आरोप लगाया है कि पंजाब जानबूझकर पानी की आपूर्ति रोक रहा है, जिससे राज्य के 200 से ज्यादा जलघर सूख चुके हैं। बता दे कि इस मामले को लेकर सोमवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, जहां अदालत ने केंद्र सरकार, दोनों राज्य सरकारों और भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। अब इस मामले में आज (मंगलवार) दोबारा सुनवाई होनी है।
क्या है मामला?
हरियाणा की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि राज्य को रोज़ाना 8500 क्यूसिक पानी की आवश्यकता है, लेकिन पंजाब ने इसे अचानक रोक दिया है। याचिका में यह भी आरोप लगाया गया है कि पंजाब पुलिस ने भाखड़ा डैम की कंट्रोल यूनिट पर कब्जा कर लिया है, जिससे जल वितरण प्रणाली पूरी तरह बाधित हो गई है। हरियाणा सरकार ने इसे संविधान की धारा 131 के तहत अंतर-राज्यीय विवाद बताया है और केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
हाईकोर्ट की सख्ती: सभी पक्षों को नोटिस
सोमवार को हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार, पंजाब, हरियाणा और BBMB को नोटिस जारी कर 15 मई तक जवाब मांगा है। कोर्ट ने पूछा कि हरियाणा को जलापूर्ति क्यों रोकी गई और डैम जैसी महत्वपूर्ण संपत्ति पर एकतरफा कब्जा कैसे हुआ?
पंजाब का पलटवार: अब एक बूंद पानी नहीं देंगे
सोमवार को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया, जहां मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “अब तक हरियाणा को पानी दिया जा रहा था, आगे से एक बूंद भी नहीं दी जाएगी। हमारी ज़मीन से गुजरने वाले नहरों पर कोई और दावा नहीं कर सकता। मान ने पाकिस्तान को पानी दिए जाने के आरोपों को भी खारिज किया और कहा, “पंजाब से पाकिस्तान को एक बूंद भी पानी नहीं जा रहा।”
हरियाणा की चेतावनी: केंद्र करे दखल
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पंजाब का रवैया असंवैधानिक है। उन्होंने यह भी कहा कि भाखड़ा डैम किसी एक राज्य की संपत्ति नहीं बल्कि राष्ट्रीय संपत्ति है। उन्होंने केंद्र से मांग की कि वह BBMB का कंट्रोल दोबारा अपने हाथ में ले और जल वितरण फिर से बहाल किया जाए।
MA
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →