Gujarat Fire News : दाहोद जिले के चिलकोटा गांव में कई घरों में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
महक अरोड़ा
गुजरात के दाहोद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल दाहोद जिले के चिलकोटा गांव में अचानक कई घरों में भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग इतनी भीषण थी कि उसने गांव के कई मकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय प्रशासन भी मौके पर मौजूद है और स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। अब तक किसी के हताहत होने या जानमाल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है।
हालात को देखते हुए गांव में अफरा-तफरी का माहौल है और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए हैं। अधिकृत जानकारी और आग के कारणों को लेकर प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
इस घटना को लेकर आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। (ANI)
MA
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →