गुरुग्राम में ‘मन की बात’ सुनेंगे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, सोहना में होगा कार्यक्रम
स्थानीय नागरिक, नेता व कार्यकर्ता रहेंगे शामिल; पीएम मोदी के संवाद को बताया गया जनभागीदारी का सशक्त माध्यम
बाबूशाही ब्यूरो
गुरुग्राम, 29 जून 2025: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज गुरुग्राम के सोहना स्थित जीएनएच कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 123वें एपिसोड को सुनेंगे। यह आयोजन सुबह 11 बजे होगा। कार्यक्रम में हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह भी उपस्थित रहेंगे।
इस विशेष आयोजन में भाजपा के वरिष्ठ नेता, विधायक, पार्षद, पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में भाग लेंगे। ‘मन की बात’ कार्यक्रम के ज़रिए प्रधानमंत्री मोदी हर महीने देशवासियों से सीधा संवाद करते हैं और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने के लिए प्रेरित करते हैं।
‘मन की बात’ का सफर:
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ की शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 को की थी। तब से यह कार्यक्रम हर महीने के अंतिम रविवार को ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन, यूट्यूब व डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित होता है। इसे देशभर में कई भाषाओं में सुना जाता है और यह भारत के सबसे प्रभावशाली संवाद माध्यमों में से एक बन चुका है।
थीम और उद्देश्य:
‘मन की बात’ का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों की कहानियों, उनकी उपलब्धियों और सामाजिक बदलाव में उनके योगदान को राष्ट्रीय मंच देना है। इसकी विषयवस्तु में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, स्वच्छता, युवा सशक्तिकरण, और सांस्कृतिक विरासत जैसे मुद्दे शामिल रहते हैं।
कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों ने इसे प्रेरणादायक और राष्ट्र से जोड़ने वाला संवाद बताया। आयोजन स्थल पर बड़ी स्क्रीन और ऑडियो सिस्टम के जरिए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
यह आयोजन 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के जोरदार जनसंपर्क अभियान के हिस्से के तौर पर भी देखा जा रहा है, जहां पार्टी नेतृत्व आम लोगों से सीधा जुड़ाव बना रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →