ईएसआईसी अस्पताल फरीदाबाद में भर्ती के नाम पर रिश्वत घोटाला: ACB ने चार आरोपियों के खिलाफ दाखिल किया चालान
स्टाफ नर्स की भर्ती के एवज में मांगे थे तीन लाख रुपये, आरोपी रंगे हाथों हुए थे गिरफ्तार
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़/फरीदाबाद, 30 जून 2025:
भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) फरीदाबाद ने एक बड़े घोटाले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों के खिलाफ धारा 7, 7ए, 13(1)(बी) सहपठित 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम एवं धारा 61(2) भारतीय न्याया संहिता 2023 के तहत चालान न्यायालय फरीदाबाद में दाखिल कर दिया है।
ये आरोपी हैं:
दीपक शर्मा – आउटसोर्स नर्सिंग अर्दली
दीन दयाल – नर्सिंग अर्दली
हरी सिंह – सहायक नर्सिंग अधीक्षक, ईएसआईसी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज, एनआईटी फरीदाबाद
योगेश कुमार – फील्ड ऑफिसर, मैसर्स सुदर्शन फैसिलिटिज प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली
चारों आरोपी इस समय जिला जेल, फरीदाबाद में बंद हैं।
शिकायत और गिरफ्तारी की कार्यवाही:
शिकायतकर्ता ने ACB फरीदाबाद को दी गई शिकायत में आरोप लगाया था कि ईएसआईसी अस्पताल में स्टाफ नर्स की नौकरी दिलाने के नाम पर उससे तीन लाख रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी। आरोपियों में हरी सिंह, योगेश शर्मा और दीनदयाल शामिल थे, जिन्होंने मिलकर यह रैकेट चलाया।
ACB की टीम ने कार्रवाई करते हुए दीपक शर्मा को रिश्वत लेते हुए दशहरा ग्राउंड, एनआईटी फरीदाबाद के पास रंगे हाथों गिरफ्तार किया। दीपक की निशानदेही पर मौके पर मौजूद दीन दयाल को भी रिश्वत लेते वक्त गिरफ्तार किया गया।
इसके बाद पास ही खड़ी अपनी कारों में मौजूद हरी सिंह और योगेश शर्मा को भी मौके से गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी 6 मई 2025 को दर्ज अभियोग संख्या 13 के तहत की गई थी।
अगला कदम:
ACB द्वारा मामले की पूरी जांच के बाद चालान दाखिल कर दिया गया है, और अब न्यायालय में सुनवाई की प्रक्रिया शुरू होगी। यह मामला ईएसआईसी जैसी प्रतिष्ठित संस्था में भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।
ACB की चेतावनी:
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी भी सरकारी या आउटसोर्स कर्मचारी द्वारा किसी भी प्रकार की रिश्वत की मांग की जाए, तो वे तुरंत शिकायत दर्ज करवाएं। ACB भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगा।
यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि सरकारी भर्तियों में पारदर्शिता सुनिश्चित करना कितना आवश्यक है और भ्रष्टाचार के खिलाफ सतर्कता और कार्रवाई समय की मांग है
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →