ShriKhand Mahadev Yatra : श्रीखंड महादेव यात्रा में खाने के दाम तय, ये रहे मैगी-चाय-परांठा-नाश्ता-बिस्तर के रेट
पार्वती बाग में 290 रुपए में मिलेगा खाना; 45 में चाय, 320 में बिस्तर
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 29 जून 2025 : इस वर्ष आधिकारिक तौर पर 10 से 24 जुलाई तक चलने वाली श्रीखंड महादेव यात्रा के दौरान विभिन्न पड़ावों पर खाने-पीने की वस्तुओं व रहने के लिए बिस्तरों के दाम श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट निरमंड द्वारा तय कर दिए गए हैं।
यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने बताया कि यात्रा ट्रस्ट व प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से तय इन दरों से अधिक वसूली करने वाले व्यवसायियों पर कड़ी नजऱ रखी जाएगी तथा ज्यादा वसूली करने वालों पर जुर्माने के साथ-साथ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
मैगी-चाय-परांठा-नाश्ता-बिस्तर के रेट
मैगी : 75, 70, 65, 55, 45 व 35 रुपए प्रति पैकेट के हिसाब से मैगी तैयार मिलेगी।
चाय : 45, 40, 35, 25, 20 व 15 रुपए प्रति कप।
परांठा : 75, 70, 65, 55, 45 व 35 रुपए प्रति परांठा।
नाश्ता 180, 170, 150, 130, 100 व 75 रुपए
बिस्तर : प्रति यात्री 320 रुपए पार्वती बाग में, 300 रुपए भीम डवारी, 250 रुपए काली घाटी व कुंनशा में, 210 रुपए थाचडू में, 150 रुपए बराटीनाला में व 110 रुपए प्रति यात्री की दर से बेस कैंप सिंहगाड में बिस्तर मिलेगा।
इतने में मिलेगा खाना
तय दरों के मुताबिक प्रति यात्री खाना पार्वती बाग में 290 रुपए में, भीम डवारी में 270, काली घाटी व कुंनशा में 230, थाचडू में 200, बराटी नाला में 130 व बेस कैंप सिंहगाड में 110 रुपए की दर से मिलेगा। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →