?Himachal Dam Alert : लारजी जल विद्युत परियोजना ने जारी किया अलर्ट, देखें चेतावनी संदेश
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू, 01 जुलाई 2025 :
लारजी जल विद्युत परियोजना (126 मेगावाट):
ब्यास नदी और इसकी सहायक नदियों में जलस्तर और PPM (घुलनशील पदार्थ) की मात्रा में वृद्धि के कारण लारजी डैम से 01 जुलाई को पानी छोड़ा जाएगा।
इसलिए सभी आम नागरिकों और पर्यटकों को सख्त निर्देश दिए जाते हैं कि वे नदी के किनारों के पास न जाएं।
यह आपकी जान की सुरक्षा के लिए अति आवश्यक है।
"लारजी डैम से छोड़ा जाएगा पानी, नदी किनारे जाने से बचें!"
"ब्यास नदी में बढ़ा जलस्तर – प्रशासन ने जारी की चेतावनी!"
लारजी HEP (126 MW) से बढ़ते जलस्तर और PPM की मात्रा को देखते हुए डैम से अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा।
इस वजह से ब्यास नदी और उसकी सहायक नदियों के किनारे रह रहे लोगों और पर्यटकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
प्रशासन ने कहा है कि लोग नदी किनारे न जाएं और बच्चों को भी दूर रखें। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →