रेप केस में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया जोधपुर से गिरफ्तार
बाबूशाही ब्यूरो
हिसार, 29 जून — अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया को हरियाणा स्टेट क्राइम ब्रांच ने राजस्थान के जोधपुर से रेप केस में गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ 24 जनवरी 2025 को हिसार जिले के आदमपुर थाने में एक युवती की शिकायत पर रेप का मामला दर्ज किया गया था।
देवेंद्र बूड़िया इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक अग्रिम जमानत की गुहार लगा चुके थे, लेकिन उन्हें किसी भी स्तर पर राहत नहीं मिली। पुलिस के मुताबिक वे लंबे समय से फरार चल रहे थे और उनकी गिरफ्तारी के लिए हरियाणा और राजस्थान में लगातार दबिश दी जा रही थी। पहले उनके पीए को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा था।
वकील बोले— गिरफ्तारी नहीं, किया सरेंडर
देवेंद्र बूड़िया के वकील पवन रापड़िया ने दावा किया कि उनके मुवक्किल को गिरफ्तार नहीं किया गया, बल्कि उन्होंने स्वेच्छा से सरेंडर किया है और अब सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।
पीड़िता के गंभीर आरोप
पीड़िता ने एक वीडियो जारी कर देवेंद्र बूड़िया पर बेहद गंभीर आरोप लगाए थे। उसने कहा कि बूड़िया ने उसे चंडीगढ़ और जयपुर में नशा देकर रेप किया, उसके शरीर को नोंचा और कई जगह काटा। आरोपों में यह भी कहा गया कि उसे सलमान खान से मिलवाने और बिग बॉस में भेजने का झांसा भी दिया गया था। युवती का कहना है कि देवेंद्र बूड़िया को फांसी दी जानी चाहिए।
देवेंद्र बूड़िया ने बताया साजिश
वहीं देवेंद्र बूड़िया ने इस पूरे मामले को राजनीतिक साजिश बताया है। उन्होंने दावा किया कि आदमपुर से भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई इस केस के पीछे हैं। बूड़िया ने आरोप लगाया कि जब बिश्नोई समाज ने उन्हें संरक्षक पद से हटाया और उनसे ‘बिश्नोई रत्न’ सम्मान वापस ले लिया, तभी से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें पहले ही धमकी दी गई थी कि एक महिला एफआईआर दर्ज करवा सकती है, जिससे उन्हें जेल जाना पड़ेगा।
अब अदालत से होगा फैसला
इस हाई प्रोफाइल मामले में अब कानूनी कार्यवाही का इंतजार है। सोमवार को देवेंद्र बूड़िया को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से तय होगा कि उन्हें रिमांड पर भेजा जाएगा या न्यायिक हिरासत में।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →