खतरे की घंटी! पंजाब की इस नहर में आई दरार
लहरागागाः सुबह करीब साढ़े पांच बजे लहरागागा से गुजरने वाली घग्गर ब्रांच नहर में गांव कोटड़ा के पास 20 फुट की दरार आ गई, जिससे करीब 30 एकड़ भूमि में पानी भर गया, जिससे कपास, मूंग, मक्का व जीरे की फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है। इसकी जानकारी मिलते ही विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से दरार को भरने का प्रयास शुरू कर दिया।
नहर विभाग और प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। नहर में आई दरार को जल्द ही बंद कर दिया जाएगा। फसलों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, अगर कोई नुकसान हुआ है तो उसका सर्वे कराकर सरकार को भेजा जाएगा। एक किसान ने बताया कि नहर टूटने से 25 से 30 एकड़ फसल में पानी घुस गया है। यह पानी गागा और आलमपुर गांव में चला गया है और थड़े के संपर्क में है। यह नहर एक जगह नहीं बल्कि कई जगहों पर टूटी हुई है। जब नहर खाली होती है तो प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता। अगर ध्यान दिया गया होता तो आज यह नहर नहीं टूटती।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →