पारस हेल्थ पंचकूला में एडवांस्ड रोबोटिक सर्जरी प्रणाली 'दा विंची एक्सआई' का भव्य शुभारंभ
चंडीगढ़ के स्वास्थ्य सचिव अजय चगती ने किया उद्घाटन, कहा– "यह तकनीक पंचकूला के लिए वरदान साबित होगी"
रमेश गोयत
पंचकूला, 29 जून — पारस हेल्थ पंचकूला ने चिकित्सा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अपनी पहली एडवांस्ड रोबोटिक सर्जरी प्रणाली – दा विंची एक्सआई का शुभारंभ किया। इस अत्याधुनिक तकनीक का उद्घाटन चंडीगढ़ यूटी के स्वास्थ्य सचिव अजय चगती, आईएएस ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया।
अजय चगती ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, "यह देखकर बेहद प्रसन्नता हो रही है कि पंचकूला जैसे शहर में विश्वस्तरीय चिकित्सा तकनीक की शुरुआत हो रही है। रोबोटिक सर्जरी अब भविष्य नहीं, आज की जरूरत है। यह तकनीक लोगों को घर के पास ही बेहतर इलाज उपलब्ध कराएगी।"
क्या है 'दा विंची एक्सआई' तकनीक?
यह रोबोटिक सर्जरी प्रणाली जटिल, संवेदनशील और जोखिमपूर्ण सर्जरी को अधिक सुरक्षित, सटीक और कम दर्ददायक बनाती है। यह यूरोलॉजी, कैंसर सर्जरी, स्त्री रोग, जीआई और जनरल सर्जरी जैसे विभागों में बेहद उपयोगी साबित होगी। अब क्षेत्रीय मरीजों को इलाज के लिए दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों में नहीं जाना पड़ेगा।
विशिष्ट अतिथियों में शामिल रहे:
डॉ. मनीष बंसल, तरुण भंडारी, जय कौशिक, और सीमा चौधरी।
प्रबंधन की ओर से क्या कहा गया?
विनीत अग्रवाल, सीओओ, पारस हेल्थ ने कहा: "हमारा उद्देश्य मेट्रो सिटी जैसी स्वास्थ्य सेवाएं छोटे शहरों तक पहुंचाना है।"
डॉ. पंकज मित्तल, फैसिलिटी डायरेक्टर ने कहा: "इस तकनीक से सर्जनों को ज्यादा स्पष्टता और नियंत्रण मिलेगा, जिससे मरीजों को कम रिकवरी टाइम और बेहतर परिणाम मिलेंगे।"
विशेषज्ञ डॉक्टरों का मत:
प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. जीएस सेठी, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. राजन साहू, डॉ. करन मिधा और डॉ. अमित बंसल ने साझा किया कि यह प्रणाली उन रोगियों के लिए वरदान साबित होगी जिनकी स्थिति पारंपरिक सर्जरी के लिए जोखिमपूर्ण मानी जाती थी।
पारस हेल्थ पंचकूला में 'दा विंची एक्सआई' रोबोटिक सर्जरी सिस्टम की शुरुआत पंचकूला और उत्तर भारत के लिए एक बड़ी स्वास्थ्य उपलब्धि है, जो आधुनिक तकनीक के जरिए बेहतर इलाज की राह को और भी सुलभ बनाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →