चॉकलेट बॉक्स में छिपाकर मंगवाई थी अफीम, पंचकूला क्राइम ब्रांच ने हाईटेक ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार
कोर्ट ने खारिज की अग्रिम जमानत, आरोपी जसकरण सिंह को जेल भेजा गया
रमेश गोयत
पंचकूला, 30 जून 2025:
नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में पंचकूला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। क्राइम ब्रांच-19 की टीम ने एक हाईटेक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो बेंगलुरु में रहते हुए चॉकलेट बॉक्स में अफीम छिपाकर मंगवा रहा था। आरोपी की पहचान जसकरण सिंह के रूप में हुई है, जिसे 29 जून को गिरफ्तार कर आज अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने बताया कि यह मामला जुलाई 2024 का है। जसकरण सिंह, जो उस समय बेंगलुरु में नौकरी कर रहा था, ने मोहाली निवासी अपने दोस्त जसप्रीत सिंह से अफीम मंगवाने की डील की थी। इसके तहत 19 जुलाई 2024 को एक चॉकलेट बॉक्स में अफीम छिपाकर कोरियर के जरिए पंचकूला भेजी गई। इंडस्ट्रियल फेज-1 क्षेत्र में चेकिंग के दौरान इस पार्सल से 48.71 ग्राम अफीम बरामद हुई थी।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जसप्रीत सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर 17 मार्च 2025 को अंबाला जेल भेज दिया था। उसकी अग्रिम जमानत याचिका अदालत ने ठुकरा दी थी। वहीं मुख्य साजिशकर्ता जसकरण सिंह की लंबे समय से तलाश जारी थी। उसने भी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी, जिसे 26 मई 2025 को खारिज कर दिया गया। इसके बाद एएसआई धनीराम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू कर लिया।
जसकरण सिंह के खिलाफ थाना सेक्टर-20 में एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 और 29 के तहत मामला दर्ज है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी जांच कर रही है।
डीसीपी अमित दहिया ने कहा, “नशे की तस्करी में चाहे जितनी भी तकनीकी चालाकी अपनाई जाए, पंचकूला पुलिस की निगरानी से कोई नहीं बच सकता। यह गिरफ्तारी हमारी प्रतिबद्धता और पेशेवर क्षमता का स्पष्ट उदाहरण है।”
पंचकूला पुलिस का कहना है कि वह प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →