← GO BACK
यूपी के 4 सीनियर IPS अफसरों का तबादला
लखनऊ, 29 जून, 2025ः यूपी के चार सीनियर आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है. डीजीपी राजीव कृष्ण पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष थे और अब उनकी जगह बी शिरोडकर को अध्यक्ष बना दिया गया है. वहीं सुजीत पांडे को लखनऊ जोन का एडीजी बना दिया गया है. वह अभी तक PAC के एडीजी थे।उनकी जगह आर के स्वर्णकार को PAC का एडीजी बना दिया गया है. इसी तरह आशीष तिवारी को अब सहारनपुर का नया एसएसपी बनाया गया है।
Source- NDTV
← Go Back
←Go Back