Himachal Pradesh: धर्मशाला में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र, जोन-2 का वार्षिक सम्मेलन शुरू
बाबूशाही ब्यूरो
धर्मशाला, 30 जून 2025 :
राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र, जोन-2 का वार्षिक सम्मेलन सोमवार को धर्मशाला के तपोवन स्थित हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर में शुरू हुआ। दो दिवसीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू सड़क मार्ग के जरिये शिमला से धर्मशाला पहुंचे।
विधानसभा परिसर में पहुंचने पर संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान, विधायकों और विधानसभा सचिव, अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने विधानसभा पहुंचने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम विरला की गर्मजोशी से अगवानी की।
मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, सहभागी राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, चीफ व्हिप और माननीय सदस्यों का तहेदिल से स्वागत किया। सम्मेलन की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →