मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूर्व विधायक नसीम अहमद की मां के देहांत पर किया शोक व्यक्त
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 29 जून-- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को पूर्व विधायक नसीम अहमद के फिरोजपुर झिरका स्थित निवास स्थान पर पहुंचकर उनकी माता के देहांत पर शोक प्रकट किया तथा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कामना की तथा परिवार को इस अपूरणीय क्षति से उबरने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवंगत जुम्मी बेगम की सादगी समाज के लिए एक मिसाल है। वे धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थीं और उन्होंने हमेशा समाज व गरीब कल्याण के लिए कार्य किया, उनका इस दुनिया से जाना हमारे लिए अपूरणीय क्षति है।
इस अवसर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →