चंडीगढ़ नगर निगम की मासिक बैठक आज: गुप्त मतदान की जगह ओपन वोटिंग पर गरमाएंगे दल
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 30 जून 2025: चंडीगढ़ नगर निगम की मासिक बैठक आज होने जा रही है, जिसमें भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद आमने-सामने आ सकते हैं। बैठक पहले 27 जून को निर्धारित थी, लेकिन इसे तीन दिन के लिए स्थगित कर आज के लिए तय किया गया है।
बैठक से पहले रविवार को तीनों प्रमुख दलों ने अपनी रणनीति तय कर ली है। यूटी प्रशासक द्वारा हाल ही में 2026 के मेयर चुनाव में गुप्त मतदान (सीक्रेट बैलेट) की जगह हाथ उठाकर ओपन वोटिंग कराने के निर्णय ने राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है।
AAP ने इस फैसले का कड़ा विरोध किया है और इसे लोकतंत्र के खिलाफ बताया है, जबकि भाजपा और कांग्रेस दोनों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे पारदर्शिता की दिशा में कदम बताया है। आज की बैठक में यह मुद्दा शून्यकाल में छाया रह सकता है और तीनों दलों में इस पर क्रेडिट लेने की होड़ मच सकती है।
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, बैठक में आरोप-प्रत्यारोप के साथ तीखी बहस के आसार हैं। साथ ही निगम के विभिन्न विकास कार्यों, बजट खर्चों और स्थानीय समस्याओं पर भी चर्चा की उम्मीद है।
चर्चा में मुद्दे:
ओपन वोटिंग पर सहमति-असहमति
विकास कार्यों की समीक्षा
पार्षदों के बीच शक्ति प्रदर्शन
नगर निगम की यह बैठक आगामी नगर निकाय चुनावों के लिहाज से भी अहम मानी जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →