कोमल जोगपाल ने संभाला प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, पंचकूला का पदभार
रमेश गोयत
पंचकूला/चंडीगढ़, 2 मई 2025 — भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) की 1992 बैच की वरिष्ठ अधिकारी कोमल जोगपाल ने प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, पंचकूला के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने यह जिम्मेदारी राम मोहन तिवारी से संभाली है, जिन्हें पदोन्नति के पश्चात शिमला में इसी पद पर नियुक्त किया गया है। जोगपाल कराधान और लोक प्रशासन के क्षेत्र में तीन दशकों से भी अधिक के अनुभव के साथ इस नई जिम्मेदारी में प्रवेश कर रही हैं। उन्होंने देश के विभिन्न महानगरों में आयकर विभाग की कई अहम जिम्मेदारियां निभाई हैं, जिनमें जांच, ऑडिट, न्यायिक एवं अपीलीय कार्य, और प्रशासनिक नेतृत्व शामिल हैं।
अपने सेवाकाल के दौरान वे केवल केंद्रीय दायित्वों तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि आंध्र प्रदेश और हरियाणा की राज्य सरकारों में भी उन्होंने उल्लेखनीय योगदान दिया है। 2015 से 2018 तक वे आंध्र प्रदेश सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड एम्प्लॉयमेंट प्रमोशन की प्रबंध निदेशक तथा युवा कार्य आयुक्त के रूप में कार्यरत रहीं। इस दौरान उन्होंने युवाओं के कौशल विकास और सशक्तिकरण से जुड़े कई प्रभावी कार्यक्रम तैयार किए और उन्हें जमीनी स्तर पर लागू किया।
इसके बाद, 2018 से 2022 तक उन्होंने हरियाणा सरकार में वित्त सचिव का दायित्व निभाया, जहां उन्होंने नीति निर्माण, प्रत्यक्ष लाभ अंतरण और सार्वजनिक वित्तीय सुधारों में अग्रणी भूमिका निभाई।
कोमल जोगपाल के इस नए कार्यकाल से उम्मीद है कि पंचकूला में आयकर प्रशासन में दक्षता, पारदर्शिता और करदाताओं के अनुकूल वातावरण को और अधिक बल मिलेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →