चंडीगढ़: BBMB पानी विवाद पर हरियाणा ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, CM नायब सिंह सैनी लेंगे नेतृत्व
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 02 मई। भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) से जुड़े पानी के विवाद को लेकर हरियाणा सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए सर्वदलीय बैठक बुलाई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस अहम बैठक की अगुवाई करेंगे।
सर्वदलीय बैठक कल दोपहर 2 बजे चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में आयोजित की जाएगी। इसमें सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है, ताकि पानी विवाद को लेकर राज्य की एक साझा रणनीति तैयार की जा सके।
बैठक का उद्देश्य BBMB के जल बंटवारे को लेकर हरियाणा के हितों की रक्षा करना और इस मुद्दे पर एक मजबूत और एकजुट पक्ष केंद्र सरकार और संबंधित एजेंसियों के समक्ष प्रस्तुत करना है। माना जा रहा है कि बैठक में SYL नहर मुद्दा, पंजाब के ताजा रुख और हरियाणा के हिस्से के जल वितरण पर भी चर्चा हो सकती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →