बड़ी खबर : पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के वकीलों की हड़ताल खत्म
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 18 दिसंबर: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) में पिछले कुछ दिनों से चल रहा वकीलों का गतिरोध अब खत्म हो गया है। बार एसोसिएशन ने अपनी हड़ताल वापस लेने का ऐलान कर दिया है। यह फैसला तब लिया गया, जब हिसार पुलिस (Hisar Police) के SHO के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की।
क्या था पूरा मामला?
दरअसल, यह पूरा विवाद हिसार में एक वकील के साथ हुई पुलिसिया बदसलूकी से जुड़ा था। वकीलों ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने एक वकील के घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की थी। इस घटना से नाराज होकर वकील लामबंद हो गए थे और दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
SHO पर गिरी गाज, हड़ताल वापस
वकीलों के भारी विरोध और दबाव को देखते हुए हिसार पुलिस प्रशासन ने आरोपी एसएचओ (SHO) के खिलाफ एक्शन लिया है और उसे तुरंत प्रभाव से 'लाइन हाजिर' कर दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद वकीलों ने अपनी मांग पूरी होने पर हड़ताल खत्म कर दी, जिससे अब कोर्ट का कामकाज सामान्य रूप से चल सकेगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →