Amber Group पंजाब में करेगा 500 करोड़ का निवेश; राजपुरा में स्थापित होगा R&D सेंटर
Babushahi Bureau
चंडीगढ़/राजपुरा, 18 दिसंबर: पंजाब के औद्योगिक विकास की दिशा में एक और मजबूत कदम उठाया गया है। बता दे कि पंजाब के मंत्री संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि मशहूर एंबर ग्रुप (Amber Group) राज्य में बड़ा निवेश करने जा रहा है। कंपनी राजपुरा में अपना नया आरएंडडी सेंटर (R&D Center) स्थापित करेगी। इस प्रोजेक्ट पर कंपनी 500 करोड़ रुपये का भारी-भरकम निवेश करेगी, जिससे प्रदेश की इंडस्ट्री को नई रफ्तार मिलेगी।
1000 युवाओं को मिलेंगी नौकरियां
मंत्री अरोड़ा ने अपने फेसबुक पोस्ट में बताया कि इस नए प्रोजेक्ट के शुरू होने से पंजाब के करीब 1000 युवाओं को हाई-स्केल नौकरियां मिलेंगी। यह निवेश साबित करता है कि बड़े उद्योगों को पंजाब के कुशल कार्यबल (Skilled Workforce), बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) और सरकार की उद्योग-हितैषी नीतियों पर पूरा भरोसा है।
युवाओं को पंजाब में रोकने की कोशिश
मान सरकार (Mann Government) का मुख्य उद्देश्य निवेश के जरिए युवाओं के लिए लंबे समय तक चलने वाले और भरोसेमंद रोजगार पैदा करना है। सरकार एक ऐसा माहौल तैयार कर रही है, जहां पंजाब के युवा अपने परिवार और अपनी सांस्कृतिक पहचान के साथ जुड़े रहकर तरक्की कर सकें।
मंत्री ने कहा कि आज पंजाब निवेशकों के लिए एक विश्वसनीय और भविष्य पर केंद्रित राज्य बनकर उभरा है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →