Punjab Election Results : जिला परिषद और ब्लॉक समिति में AAP सबसे आगे; देखें आंकड़े (8.30 AM)
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 18 दिसंबर 2025: पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के नतीजों में आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी बढ़त बनाए रखी है। इन चुनावों के लिए मतगणना (Counting) देर रात तक जारी रही।
ताजा आंकड़ों के अनुसार, जिला परिषद की कुल 347 सीटों में से अब तक 145 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं। इनमें से 'आप' ने 99 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस (Congress) को 26, शिरोमणि अकाली दल (SAD) को 11, भाजपा (BJP) को 1 और निर्दलीय (Independent) उम्मीदवारों को 3 सीटें मिली हैं।
इसी तरह ब्लॉक समिति की कुल 2838 सीटों में से 2341 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं। इनमें भी 'आप' ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए 1464 सीटें अपने नाम की हैं। वहीं, कांग्रेस ने 409, अकाली दल ने 293, भाजपा ने 32 और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 143 सीटों पर जीत दर्ज की है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →