Himachal Pradesh: नशे की कमाई से बनी इमारतें होंगी ध्वस्त, जमीन-जायदाद खंगाल रही पुलिस, 1,214 अवैध संपत्तियां चिन्हित
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 18 दिसंबर 2025 :
पुलिस नशे के सौदागरों की जमीन-जायदाद खंगाल रही है। अतिक्रमित भूमि पर बने अवैध ठिकानों को भी खंगाला जा रहा है। राजस्व विभाग की रिपोर्ट के बाद सरकारी जमीन बनी नशे की इमारतें या फिर नशे की काली कमाई से बनी कोठियां टूटेंगी। प्रदेश में लगभग 1,214 अवैध संपत्तियां चिन्हित की गई हैं।
वर्ष 2023 से लेकर जून 2025 तक 36.95 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है। मंडी में ही 103 तस्करों की संपत्तियों पर निशानदेही हो रही है।
राज्य में मादक पदार्थों के खिलाफ चल रही सख्त कार्रवाई के तहत नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेस अधिनियम के मामलों में अब आरोपियों की संपत्तियों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
इसी कड़ी में एनडीपीएस मामलों में शामिल आरोपियों की चल-अचल संपत्तियों के सीमांकन और सत्यापन के लिए संबंधित राजस्व कार्यालयों को पत्र भेजे गए हैं। प्रदेश सरकार और पुलिस का कहना है कि संपत्ति जब्ती की कार्रवाई का उद्देश्य नशे के कारोबार की आर्थिक रीढ़ तोड़ना है।
मंडी में चार तस्करों की संपत्ति अवैध
मंडी में राजस्व विभाग द्वारा की गई प्रारंभिक जांच के दौरान यह पाया गया कि इनमें से चार व्यक्तियों की संपत्तियां अतिक्रमित भूमि पर स्थित हैं। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →