Himachal Pradesh: चिट्टे संग धरा भाजपा विधायक का रिश्तेदार, गश्त के दौरान दबोचा; आरोपी के पास से एक ग्राम नशा बरामद
बाबूशाही ब्यूरो
हमीरपुर, 18 दिसंबर 2025 : पुलिस द्वारा चिट्टे के खिलाफ शुरू की गई मुहिम में पुलिस थाना बड़सर के तहत गश्त के दौरान पुलिस ने समलेहड़ा जंगल के पास एक युवक से 1.17 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी युवक की पहचान 27 वर्षीय आकाश शर्मा के रूप में हुई है।
आकाश शर्मा बड़सर से भाजपा के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल का करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आकाश शर्मा के कब्जे से 1.17 ग्राम चिट्टा तथा एक छोटा तराजू बरामद किया गया है।इस संबंध में थाना बड़सर में धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा संख्या 176/2025 पंजीकृत किया गया है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर बलवीर सिंह ठाकुर के अनुसार मामले की जांच पूर्ण निष्पक्षता से की जा रही है
आरोपी के नेटवर्क, अपराध में उसकी भूमिका तथा चिट्टा तस्करी में उसकी संलिप्तता की गहराई से जांच की जाएगी।
बता दें कि अभी एक दिन पहले ही हमीरपुर में चिट्टे के खिलाफ एक जन आंदोलन के रूप में प्रदेश सरकार द्वारा एंटी चिट्टा वॉकथॉन का आयोजन किया गया था जिसमें 15000 के करीब छात्रों और लोगों ने चिट्टे रूपी इस जहर को जड़ से खत्म करने की शपथ ली है। भाजपा विधायक के करीबी रिश्तेदार से चिट्टे का पकड़ा जाना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →