बड़ा हादसा : श्रद्धालुओं की कार खाई में गिरी; तीन की मौत और पांच घायल
Babushahi Bureau
नैनीताल/भवाली, 18 दिसंबर: उत्तराखंड की हसीन वादियों में घूमने और कैंची धाम (Kainchi Dham) में बाबा नीम करौली के दर्शन करने निकले श्रद्धालुओं के साथ एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। बता दे कि पीलीभीत से आ रहे सैलानियों से भरी एक स्कॉर्पियो कार भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर निगलाट के पास अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
पुलिस और स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और खाई में फसे घायलों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। सभी घायलों को तुरंत उपचार के लिए भवाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है।
ये लोग हुए हादसे का शिकार
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और बरेली क्षेत्र के रहने वाले थे। घायलों और मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है:
1. ऋषि पटेल (7 वर्ष) पुत्र राहुल पटेल
2 स्वाति (20 वर्ष) पुत्री भूपराम
3. अक्षय (20 वर्ष) पुत्र चंदन सिंह पटेल
4. ज्योति (25 वर्ष) पत्नी करन
5. करन (25 वर्ष) पुत्र जितेंद्र
6. राहुल पटेल (35 वर्ष) पुत्र भूपराम
7. गंगा देवी (56 वर्ष) पत्नी भूपराम
8. बृजेश कुमारी (26 वर्ष) पुत्री राहुल पटेल
9. नैंसी गंगवार (24 वर्ष) पुत्री जयपाल सिंह
फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पहाड़ी रास्तों पर हुए इस हादसे ने एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →