Donald Trump ने फिर किया बड़ा दावा, बोले- 'मैंने 10 महीनों में....'
Babushahi Bureau
वाशिंगटन, 18 दिसंबर: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए एक बार फिर चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि पिछले 10 महीनों में उन्होंने दुनिया भर में चल रहे 8 युद्धों को समाप्त करवा दिया है। ट्रंप ने अपनी पीठ थपथपाते हुए कहा कि उन्होंने न केवल अमेरिका की खोई हुई ताकत को बहाल किया है, बल्कि मध्य पूर्व में 3000 सालों में पहली बार शांति स्थापित की है।
ईरान और गाजा पर क्या बोले ट्रंप?
अपने संबोधन में 79 वर्षीय ट्रंप ने कहा कि उनके कड़े फैसलों ने ईरान के परमाणु खतरे को पूरी तरह नष्ट कर दिया और गाजा में चल रहे खूनी संघर्ष को रोक दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी नीतियों के कारण ही बंधकों की रिहाई सुनिश्चित हो पाई, चाहे वे जीवित थे या मृत। ट्रंप के मुताबिक, उनके प्रशासन ने दुनिया के कई बड़े टकरावों को खत्म कर दिया है।
'टैरिफ' को बताया सबसे बड़ी ताकत
ट्रंप ने अपनी इन कूटनीतिक सफलताओं का श्रेय अपनी 'टैरिफ नीति' (Tariff Policy) को दिया। उन्होंने दोहराया कि 'टैरिफ' शब्द उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है और यह वैश्विक स्तर पर दबाव बनाने का सबसे कारगर हथियार साबित हुआ है। ट्रंप के अनुसार, कनाडा, मैक्सिको, ब्राजील और भारत जैसे देशों पर लगाए गए टैक्स से अमेरिकी उद्योगों को संरक्षण मिला है और देश को उम्मीद से ज्यादा राजस्व (Revenue) प्राप्त हुआ है, जिससे अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है।
विरोधियों पर साधा निशाना
अपने 2026 के एजेंडे (2026 Agenda) पर बात करते हुए ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन और कमला हैरिस पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने सत्ता संभाली थी, तब डेमोक्रेट्स ने देश की हालत खराब कर रखी थी और मौजूदा समस्याएं पिछली सरकार की ही देन हैं। हालांकि, जहां ट्रंप अपनी उपलब्धियां गिना रहे हैं, वहीं आलोचकों और विशेषज्ञों का मानना है कि उनके ये दावे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए गए हैं। महंगाई (Inflation) के मुद्दे पर सफाई न देने के बावजूद ट्रंप का कहना है कि उन्होंने देश के हालात सुधार दिए हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →