पंजाब-चंडीगढ़ में घने कोहरे की मार; हवाई सफर पर पड़ा असर, 3 उड़ानें रद्द और 2 डायवर्ट
Babushahi Bureau
चंडीगढ़/पंजाब, 18 दिसंबर: पंजाब और चंडीगढ़ (Punjab and Chandigarh) में मौसम ने करवट बदल ली है और पूरा इलाका घने कोहरे की चादर में लिपट गया है। गुरुवार सुबह सड़क से लेकर आसमान तक धुंध का असर दिखाई दिया, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले कई दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं है और इसी तरह घना कोहरा छाया रहेगा। इस बदलते मौसम का सीधा असर आम जनजीवन और यातायात सेवाओं पर पड़ना शुरू हो गया है।
कोहरे का उड़ानों पर 'ब्रेक'
विजिबिलिटी कम होने की वजह से हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। आज खराब मौसम के चलते 3 फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा, जबकि 2 उड़ानों को डायवर्ट किया गया है। जानकारी के मुताबिक, जयपुर और दिल्ली जाने वाली दो फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं, वहीं इन्हीं शहरों से आने वाली दो फ्लाइट्स यहां लैंड नहीं कर सकीं।
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे घर से निकलने से पहले फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक करें।
दिन और रात के तापमान में भारी अंतर
हैरानी की बात यह है कि घने कोहरे और सर्द हवाओं के बावजूद दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, रोपड़ में अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो गर्मी का अहसास कराता है। वहीं, होशियारपुर में न्यूनतम तापमान गिरकर 6.7 डिग्री पर पहुंच गया, जिससे वहां कड़ाके की ठंड है।
अलाव के सहारे लोग
फिलहाल स्थिति ऐसी है कि सुबह घना कोहरा रहता है, लेकिन दिन चढ़ते ही सूरज की धूप से कोहरा छंट जाता है और ठंड से थोड़ी राहत मिल जाती है। हालांकि, रात होते ही तापमान गिर जाता है और लोग सड़कों पर अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →