Delhi-NCR में घना कोहरा, Air India ने जारी की एडवाइजरी
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 18 दिसंबर: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने हवाई यातायात की रफ्तार धीमी कर दी है। मौसम के मिजाज को देखते हुए एअर इंडिया (Air India) ने अपने यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण ट्रैवल एडवाइजरी (Travel Advisory) जारी की है।
एयरलाइन ने चेतावनी दी है कि दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर और पूर्वी भारत में कम दृश्यता के कारण आने वाले कुछ दिनों तक उड़ान संचालन बाधित हो सकता है।
फ्लाइट्स पर पड़ सकता है असर
एयरलाइन ने स्पष्ट किया है कि कोहरे का सबसे ज्यादा प्रभाव दिल्ली स्थित उसके मुख्य हब के साथ-साथ उत्तर और पूर्वी भारत के हवाई अड्डों पर पड़ने की आशंका है। खराब मौसम के कारण विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ में देरी हो सकती है, जिसका असर पूरे नेटवर्क पर पड़ेगा और अन्य शहरों की उड़ानें भी लेट हो सकती हैं।
ऐसे में, यात्रियों से अपील की गई है कि वे एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जरूर चेक कर लें ताकि उन्हें एयरपोर्ट पर इंतजार न करना पड़े।
'फॉगकेयर' पहल से मिलेगी राहत
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एअर इंडिया ने 'फॉगकेयर' पहल (FogCare Initiative) शुरू की है। इसके तहत, जिन यात्रियों की उड़ानें कोहरे से प्रभावित होने की संभावना है, उन्हें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पहले ही अलर्ट (Alert) भेज दिया जाएगा।
एयरलाइन ने प्रभावित यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उड़ान बदलने या बिना किसी जुर्माने के पूरा रिफंड (Full Refund) लेने का विकल्प भी दिया है। ग्राउंड स्टाफ को यात्रियों की सहायता के लिए 24 घंटे अलर्ट मोड पर रखा गया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →