ब्रेकिंग: पंजाब पुलिस ने 83 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर पंजाब में “युद्ध नशों के विरुद्ध” अभियान के तहत सोमवार को 121वें दिन बड़ा एक्शन देखने को मिला। पूरे राज्य में एक साथ की गई कार्रवाई में 83 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 65.4 किलो हेरोइन, 1.2 किलो अफीम और ₹1.04 लाख की ड्रग मनी बरामद की गई।
यह ऑपरेशन पंजाब पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव के नेतृत्व में राज्य के सभी 28 जिलों में एक ही समय पर चलाया गया।
मुख्य बिंदु:
1. अब तक गिरफ्तारियां: 121 दिनों में कुल 19,801 नशा तस्कर गिरफ्तार
2. आज की बरामदगी: 65.4 किलो हेरोइन, 1.2 किलो अफीम, ₹1.04 लाख नकद
3. रेड्स की संख्या: राज्यभर में 417 ठिकानों पर छापेमारी
4. एफआईआर दर्ज: कुल 56 एफआईआर
5. संदिग्धों की जांच: 424 लोगों से पूछताछ
6. पुलिस बल: 92 गजटेड अफसरों की निगरानी में 1300+ पुलिसकर्मी
7. पुनर्वास: 44 लोगों को नशा छोड़ने व इलाज के लिए तैयार किया गया
सरकार की तीन-स्तरीय रणनीति:
पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ 'एनफोर्समेंट, डी-एडिक्शन और प्रिवेंशन (EDP)' पर आधारित रणनीति लागू की है। इसी के तहत नशे से जूझ रहे 44 लोगों को इलाज के लिए राज़ी भी किया गया।
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी भी इस पूरे अभियान की निगरानी कर रही है। मुख्यमंत्री ने सभी कमिश्नरों और SSPs को पंजाब को नशा मुक्त बनाने के सख्त निर्देश दिए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →