यमुनानगर में भारी बारिश का कहर: सरस्वती शुगर मिल को 50 करोड़ रुपये का नुकसान, 1.25 लाख क्विंटल चीनी खराब
बाबूशाही ब्यूरो
यमुनानगर, 01 जुलाई। हरियाणा में मानसून की एंट्री के साथ ही मौसम ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। शनिवार देर रात हुई तेज बारिश ने यमुनानगर में भारी तबाही मचाई। शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई, वहीं सरस्वती शुगर मिल को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
?️ नाला ओवरफ्लो, गोदाम में घुसा गंदा पानी
शुगर मिल के पास से गुजरने वाला नाला रातभर की बारिश में ओवरफ्लो हो गया, जिससे शहर का गंदा पानी मिल के गोदाम में घुस गया। नाले की गंदगी और मलबा सीधे गोदाम तक पहुंचा, जिससे वहां रखी करीब 2.5 लाख क्विंटल चीनी में से 1.25 लाख क्विंटल चीनी खराब हो गई।
? 50 करोड़ रुपये तक के नुकसान की आशंका
मिल के टेक्निकल हेड सत्यवीर सिंह के अनुसार, नाले के जाम होने और समय पर पानी की निकासी न होने के कारण यह संकट उत्पन्न हुआ। उन्होंने बताया कि गोदाम में घुसे पानी और नमी के कारण करीब 50 करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
? राहत कार्य जारी, चुनौती बना पानी निकालना
जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने और पानी बाहर निकालने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। लेकिन गोदाम में कई फीट पानी जमा हो गया है, जिसे निकालना प्रशासन और मिल प्रबंधन दोनों के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है।
प्रशासन और नगर निगम पर सवाल
इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और नगर निगम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। मिल प्रबंधन का कहना है कि यदि नाले की समय पर सफाई और जल निकासी की व्यवस्था होती, तो इतनी बड़ी हानि नहीं होती।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →