AAP ने Zila Parishad और Block Samiti चुनावों में 70% सीटें जीतीं : Kejriwal और Mann
Babushahi Bureau
मोहाली, 18 दिसंबर 2025: पंजाब में हुए जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों (Zila Parishad and Block Samiti Elections) के नतीजों को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ी जीत का दावा किया है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को कहा कि 'आप' ने इन चुनावों में कुल सीटों में से 70 प्रतिशत सीटों (70 Percent Seats) पर जीत हासिल की है।
गांवों ने जताया सरकार पर भरोसा
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह जीत साबित करती है कि पंजाब के ग्रामीण इलाकों (Rural Areas) के लोगों ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर अपना भरोसा जताया है। उन्होंने इसे मुख्यमंत्री भगवंत मान के विकास कार्यों पर जनता की मुहर करार दिया। उनका कहना है कि सरकार की नीतियों से खुश होकर ही गांव के लोगों ने इतना बड़ा जनादेश दिया है।
निष्पक्ष हुए चुनाव, वीडियोग्राफी भी हुई
विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे धांधली के आरोपों को खारिज करते हुए केजरीवाल ने कहा कि चुनाव पूरी तरह से स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुए हैं। उन्होंने बताया कि मतदान (Polling) से लेकर मतगणना (Counting) तक की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी (Videography) करवाई गई है, ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
कम अंतर वाली सीटों का सच
आंकड़ों के जरिए विपक्ष को जवाब देते हुए उन्होंने एक अहम तथ्य साझा किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 580 सीटें ऐसी हैं जहां जीत का अंतर 100 वोटों से भी कम (Less than 100 Votes) रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि इन 580 सीटों में से 319 सीटें विपक्षी पार्टियों ने जीती हैं। यह आंकड़ा साफ करता है कि अगर धांधली हुई होती, तो ये सीटें विपक्ष के खाते में नहीं जातीं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →