Amit Shah 29-30 दिसंबर को करेंगे बंगाल का दौरा; 2026 के लिए तैयार करेंगे रणनीति
Babushahi Bureau
नई दिल्ली/कोलकाता, 18 दिसंबर (ANI): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं और उन्होंने 'मिशन बंगाल' (Mission Bengal) के लिए कमर कस ली है। वे इस महीने के अंत में पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर जाने वाले हैं, जहां वे कोलकाता में राज्य भाजपा की कोर ग्रुप के साथ अहम बैठकें करेंगे। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य 2026 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों को धार देना और संगठन को मजबूत करना है।
जीत का मंत्र देंगे शाह
सूत्रों के मुताबिक, शाह अपने इस दौरे के दौरान पार्टी की चुनावी तैयारियों और रणनीति की समीक्षा करेंगे। बैठकों में बूथ स्तर की प्लानिंग (Booth-level Planning) और नेताओं के बीच आपसी समन्वय (Coordination) बेहतर बनाने पर जोर दिया जाएगा। केंद्रीय नेतृत्व का पूरा फोकस अब बंगाल में पार्टी की संगठनात्मक शक्ति को बढ़ाने पर है, ताकि आगामी चुनावों में तृणमूल कांग्रेस को कड़ी टक्कर दी जा सके।
पीएम मोदी भी आ रहे हैं बंगाल
अमित शाह के दौरे से ठीक पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी 20 दिसंबर को राज्य का दौरा करने वाले हैं। पीएम मोदी नादिया जिले के तहेरपुर में एक विशाल रैली (Rally) को संबोधित करेंगे।
शीर्ष नेताओं के इन लगातार दौरों से यह साफ हो गया है कि भाजपा ने बंगाल को अपनी प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर रखा है और वे 2026 के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।
वोटर लिस्ट पर सियासी घमासान
यह राजनीतिक हलचल ऐसे समय में तेज हुई है, जब राज्य में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) को लेकर घमासान मचा हुआ है। चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा जारी ड्राफ्ट लिस्ट में करीब 58 लाख नाम हटाए गए हैं। इस पर भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने कहा कि उनकी पार्टी पारदर्शी चुनाव में विश्वास करती है और 'फर्जी वोटरों' या 'बांग्लादेशी घुसपैठियों' के सहारे चुनाव नहीं लड़ती।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →