BREAKING : तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, लोगों में फैली दहशत
Babushahi Bureau
अजमेर/किशनगढ़, 18 दिसंबर: राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ में बुधवार देर रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बता दे कि भाट मोहल्ला स्थित एक तीन मंजिला इमारत में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि यह आग एक फुटवियर गोदाम (Footwear Warehouse) में लगी थी।
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर से ही दिखाई दे रही थीं। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया।
लाखों के नुकसान की आशंका
दमकल कर्मचारियों की तत्परता से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे आग आसपास के घरों में नहीं फैल सकी। हालांकि, इस घटना में गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक होने की आशंका है, जिससे भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। राहत की बात यह रही कि इस भीषण दुर्घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ और सभी लोग सुरक्षित हैं।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल, आग लगने के ठोस कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मामले की जांच कर रही हैं कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ या इसके पीछे कोई और वजह थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, घनी आबादी वाले इलाके में गोदाम होने की वजह से आग लगते ही वहां दहशत का माहौल बन गया था
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →