Dunki Route मामले में ED की बड़ी कार्रवाई; पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 13 जगहों पर छापेमारी
Babushahi Bureau
नई दिल्ली/जालंधर, 18 दिसंबर (ANI): अवैध तरीके से विदेश भेजने वाले 'डंकी' रूट मामले (Dunki Route Case) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate - ED) ने गुरुवार को बड़ा एक्शन लिया है। बता दे कि केंद्रीय एजेंसी आज सुबह से ही पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 13 अलग-अलग व्यापारिक और रिहायशी ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। यह कार्रवाई पुलिस बल के साथ मिलकर की जा रही है, जिसका मकसद अवैध प्रवासन के सिंडिकेट में शामिल बिचौलियों और एजेंटों की कमर तोड़ना है।
किन पर कस रहा है शिकंजा?
ईडी के जालंधर जोनल ऑफिस की टीमें उन 'दूसरे और तीसरे स्तर' के लोगों की तलाश कर रही हैं, जो इस पूरे नेटवर्क को चलाने में मदद करते थे। जांच एजेंसी को पुख्ता इनपुट्स मिले थे कि फरवरी 2025 में अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 330 भारतीयों के मामले में ट्रेवल एजेंटों, बिचौलियों, हवाला ऑपरेटरों और लॉजिस्टिक्स मुहैया कराने वाले लोगों का एक बड़ा जाल काम कर रहा है। इसी आधार पर यह सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
सपना दिखाकर नरक में धकेलते थे एजेंट
जांच में यह भयानक सच सामने आया है कि ये एजेंट भोले-भाले लोगों को कानूनी तरीके से अमेरिका भेजने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूलते थे। लेकिन बाद में उन्हें खतरनाक रास्तों से दक्षिण अमेरिकी देशों और फिर मैक्सिको बॉर्डर के जरिए अवैध रूप से अमेरिका में घुसाया जाता था।
इस सफर के दौरान लोगों को न केवल प्रताड़ित किया जाता था, बल्कि उनसे और पैसे ऐंठने के लिए गैरकानूनी काम भी करवाए जाते थे।
करोड़ों की संपत्ति हो चुकी है अटैच
इस मामले में एजेंसी पहले भी सख्त कदम उठा चुकी है। हाल ही में ईडी ने 'डंकी' रूट से कमाई करने वाले एजेंटों की 5.41 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी, जिसमें खेती की जमीन, घर और बैंक खाते शामिल थे।
इससे पहले जुलाई 2025 में भी 19 स्थानों पर छापेमारी की गई थी, जहां से फर्जी वीजा टिकट, जाली मुहरें और कई डिजिटल डिवाइस बरामद हुए थे। फिलहाल आज की छापेमारी में भी कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →