Earthquake News: गहरी नींद में सो रहे थे लोग, तभी अचानक महसूस हुए ज़ोरदार झटके
Babushahi Bureau
लेह/नई दिल्ली, 18 दिसंबर: बुधवार की देर रात उत्तर भारत के पहाड़ी इलाके में धरती हिलने से अफरा-तफरी मच गई। बता दे कि लद्दाख के लेह में रात करीब 11:25 बजे भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग सहम गए।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology - NCS) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर जानकारी देते हुए बताया कि रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर इस भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है। राहत की बात यह रही कि झटके हल्के थे और अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
10 किलोमीटर नीचे था केंद्र
एनसीएस के आंकड़ों के मुताबिक, भूकंप का केंद्र (Epicenter) लेह में था और इसकी गहराई जमीन से करीब 10 किलोमीटर नीचे थी। इतनी कम गहराई होने के कारण इसे उथला भूकंप माना जाता है, जिसके झटके सतह पर ज्यादा महसूस होते हैं। हालांकि, तीव्रता कम होने के कारण बड़ा हादसा टल गया।
पड़ोसी देशों में भी हिल रही धरती
गौरतलब है कि यह हलचल सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है। इससे एक दिन पहले, मंगलवार तड़के पाकिस्तान (Pakistan) में भी 4.8 तीव्रता का भूकंप आया था। एनसीएस के रिकॉर्ड बताते हैं कि पड़ोसी देश में पिछले एक महीने से भी कम समय में यह पांचवां भूकंप था, जो इस पूरे क्षेत्र में बढ़ रही भूगर्भीय गतिविधियों की ओर इशारा करता है।
क्यों आ रहे हैं बार-बार झटके?
वैज्ञानिकों का कहना है कि हिमालयी क्षेत्र, लद्दाख, पाकिस्तान और अफगानिस्तान भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील जोन में आते हैं। यहां जमीन के नीचे भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों के बीच लगातार टकराव होता रहता है। इसी दबाव के चलते समय-समय पर यहां हल्के से मध्यम तीव्रता के झटके महसूस किए जाते हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →