Kullu News: छूटे हुए उपभोक्ताओं को मिलेगा दो माह का राशन, विभाग ने किया बैकलॉग का प्रावधान
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू , 03 जुलाई 2025 : जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, अरविंद शर्मा ने जानकारी दी कि माह जून, 2025 से विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उपभोक्ताओं को उचित मूल्य की दुकानों से मोबाइल ओटीपी तथा आधार फेस प्रमाणीकरण से राशन वितरित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि निरीक्षकों और उचित मूल्य दुकानदारों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बहुत से उपभोक्ताओं विशेषकर बुजुर्ग राशन कार्डधारकों के मोबाइल नंबर आधार से लिंक न होने के कारण, बिना ओटीपी प्रमाणीकरण से ऐसे उपभोक्ताओं को जून 2025 का राशन कोटा प्राप्त नहीं हो सका है।
उन्होंने बताया कि विभाग ने लोगों कि इस समस्या को ध्यान में रखते हुए उचित मूल्य कि दुकानों में स्थापित पॉस मशीनों में जून 2025 के राशन बिक्री के लिये बैकलॉग सेल का प्रावधान कर दिया है।
उन्होंने बताया कि सभी उचित मूल्यों कि दुकानों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि जिन उपभोक्ताओं को जून माह का राशन कोटा नहीं मिल पाया है, उन्हें अब जुलाई 2025 में जून माह का राशन भी जारी कर दिया जायेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं को अपना मोबाइल नंबर अपने आधार कार्ड के साथ लिंक करवाने कि भी अपील की, ताकि भविष्य मेँ इस तरह की मुश्किल का सामना नहीं करना पड़े।
उन्होंने बताया कि इसके लिए संबंधित उचित मूल्य दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। उपभोक्ताओं को यह सुविधा जुलाई 2025 के कोटे के साथ-साथ जून 2025 का कोटा भी उपलब्ध करवा दिया जाए। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →