10 जुलाई के प्रदर्शन की तैयारियाँ तेज़, GMSH-16 में हुई यूनियन मीटिंग – डीसी रेट्स जल्द बढ़ाने की मांग, स्पेशल कमिश्नर से भी मिला डेलिगेशन
चंडीगढ़, 3 जुलाई 2025:
कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज़ एंड वर्कर्स, यूटी चंडीगढ़ के बैनर तले आने वाली इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन ने आगामी 10 जुलाई को होने वाले विरोध प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर आज GMSH सेक्टर-16 में एक अहम बैठक आयोजित की। इस बैठक में सिविल, पब्लिक हेल्थ और बिजली विभाग के वर्करों ने भाग लिया और प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की।
मीटिंग को महासचिव राकेश कुमार, यूनियन प्रधान किशोरी लाल और उपप्रधान सुखविंदर सिंह ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 2025-2026 के लिए डीसी रेट्स अब तक रिवाइज नहीं किए गए हैं, जिससे वर्करों में गहरा रोष है।
प्रमुख मांगें और मुद्दे:
- 1 अप्रैल 2025 से डीसी रेट्स रिवाइज नहीं किए गए जबकि हर वर्ष यह प्रक्रिया इसी तारीख से लागू होती है।
- डीसी रेट्स को कैपिटा इनकम, महंगाई दर (इंफ्लेशन) और डीए (महंगाई भत्ता) जैसे मापदंडों के आधार पर बढ़ाया जाना चाहिए, लेकिन प्रशासन ने इन मानकों को नजरअंदाज कर दिया है।
- तीन महीने बीतने के बावजूद कोई संशोधन नहीं किया गया, जिससे वर्करों के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
यूनियन पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द डीसी रेट्स रिवाइज नहीं किए, तो 10 जुलाई को होने वाले प्रदर्शन में बड़ी संख्या में वर्कर शामिल होकर अपना आक्रोश व्यक्त करेंगे।
स्पेशल कमिश्नर से भेंट कर किया स्वागत
इसी क्रम में कोऑर्डिनेशन कमेटी का एक डेलिगेशन नव नियुक्त स्पेशल कमिश्नर नगर निगम से भी मिला और उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर माननीय चीफ इंजीनियर संजय अरोड़ा भी उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने नव नियुक्त अधिकारी को वर्करों की प्रमुख मांगों से भी अवगत करवाया और सहयोग की अपेक्षा जताई।
10 जुलाई का प्रदर्शन अब बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी विभागों के कर्मचारी भाग लेंगे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →