हिमाचल में और बिगड़ सकते हैं हालात,!भारी बारिश का अलर्ट फिर जारी
शिमला, 03 जुलाई, 2025ः हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने आफत मचाई हुई है। जगह-जगह बादल फटने की घटनाओं से दिल दहल सा जाता है। लेकिन प्रदेशवासियों के लिए अभी भी चिंता ही बनी हुई है। दरअसल मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट फिर जारी कर दिया है। राज्य के छः जिलों कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, सोलन सिरमौर और शिमला में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के साथ अचानक बाढ़ आने की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में लोगों को नदी और तारों से दूर रहने के लिए सलाह दी गई है।
प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर 10 जुलाई तक रहेगा। इस दौरान पांच जुलाई से लेकर 10 जुलाई तक बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। प्रदेश में बादल फटने के कारण अभी भी 56 लोगों का पता नहीं चल पाया है, जिनकी तलाश जारी है। इसके लिए विशेष अभियान चलाया गया है। मानसून के दौरान अभी तक कुल 37 लोगों की मौत हो चुकी है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →