Himachal Pradesh: जलोड़ी Tunnel के लिए 1452 करोड़ रुपए मंजूर, बंजार और आनी को जोड़ने वाली सुरंग के लिए केंद्र की सौगात
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू, 03 जुलाई 2025 : बंजार और आनी को जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित जलोड़ी टनल के निर्माण को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। केंद्र सरकार ने इस टनल के निर्माण के लिए 1452 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर दी है।
इस परियोजना को क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। स्थानीय जनता की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए यह टनल बंजार और आनी के बीच की दूरी को कम करेगी और यातायात को सुगम बनाएगी।
इस स्वीकृति को लेकर जनता की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का हृदय से आभार भाजपा नेताओं ने जताया है।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भीमसेन शर्मा ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री का धन्यवाद व्यक्त करते हुए इसे क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात बताया है। यह टनल न केवल हिमाचल प्रदेश के इस दुर्गम क्षेत्र को देश के अन्य हिस्सों से बेहतर रूप में जोड़ेगी, बल्कि पर्यटन, व्यापार और आपातकालीन सेवाओं के लिहाज से भी अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →