Himachal Weather Update: हिमाचल के कई भागों में पांच दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, एक सप्ताह तक बरसेंगे बादल
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 02 जुलाई 2025 :
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से राज्य में अगले सात दिन तक लगातार बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। पांच दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि दो दिन यलो अलर्ट है।
विभाग के अनुसार 1, 2, 3, 6 और 7 जुलाई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 4 और 5 जुलाई को राज्य में कई स्थानों पर बारिश के आसार हैं।
हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट, करसोग में बादल फटने से तबाही।
हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में अत्यधिक भारी बारिश देखी गई। प्रदेश में सोमवार रात 17 जगह बादल फटे हैं। इसमें मंडी जिले में 15 और कुल्लू और किन्नौर जिले में एक-एक जगह बादल फटा है। मंडी जिले में बारिश, बादल फटने और ब्यास नदी व नालों के रौद्र रूप से भारी तबाही मची है।
मंडी में पांच समेत पूरे प्रदेश में 7 लोगों की जान चली गई है। 16 लोग अभी लापता हैं। छह लोग घायल भी हुए हैं। 332 लोगों को जगह-जगह से रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई गई है। अकेले मंडी जिले में 24 घर और 12 गोशालाएं जमींदोज हो गई हैं। 30 पशुओं की मौत हो गई है। बीती रात को संधोल में 223.6, मंडी 216.8, पंडोह में 215.0, बिजाही 196.0, करसोग 160.2, पालमपुर 143.0, चौपाल 139.8, गोहर 125.0, बग्गी 88.8, कोटखाई 83.1, नेरी 77.0, कांगड़ा 73.3, सुजानपुर टिहरा 69.0, नारकंडा 67.5 तापमान रहा। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →