देशी मस्कट और जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, हथियार सप्लाई नेटवर्क से जुड़ाव की आशंका
रमेश गोयत
पंचकूला, 3 जुलाई 2025:
क्राइम ब्रांच सेक्टर-26, पंचकूला को अवैध हथियार के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज के नेतृत्व में गश्त कर रही टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक संदिग्ध युवक को गांव बागवाला मार्ग से देसी मस्कट और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद कैफ (उम्र 20), निवासी गांव बसेड़ा, जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
क्राइम ब्रांच के प्रभारी इंस्पेक्टर दलीप सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर युवक को मौके पर दबोचा। तलाशी के दौरान उसकी टी-शर्ट के नीचे कमर के पीछे छुपाई गई देसी मस्कट और एक जिंदा रौंद बरामद हुआ। युवक कोई वैध दस्तावेज या लाइसेंस पेश नहीं कर सका, जिसके चलते थाना रायपुर रानी में उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा 25(1)(a) के तहत मामला दर्ज किया गया।
प्रारंभिक पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले की जांच सब-इंस्पेक्टर राकेश कुमार कर रहे हैं।
एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज के अनुसार, रिमांड के दौरान आरोपी से यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि हथियार की खरीद-बिक्री से उसका क्या संबंध है, क्या वह किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा है, और कहीं वह किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना तो नहीं बना रहा था। अधिकारी ने संकेत दिए कि इस गिरफ्तारी के तार किसी बड़े अवैध हथियार गिरोह से जुड़े हो सकते हैं।
पुलिस अब आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड, मोबाइल डाटा और संपर्क सूत्रों की जांच कर रही है ताकि पूरे नेटवर्क तक पहुंच बनाई जा सके।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →