अमरनाथ यात्रा हुई शुरु, बम-बम भोले के जैकारों से गूंजा पवित्र स्थान
जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा की तैयारियां बड़े पैमाने पर की गई थीं। पहलगाम हमले के बाद तीर्थयात्रियों के मन में सुरक्षा को लेकर कई सवाल थे, लेकिन यात्रा के पहले दिन वे काफी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने तीर्थयात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।
इसके साथ ही, जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे मौके पर ही तीर्थयात्रा से जुड़ी सभी रस्में पूरी कर सकते हैं। आज तीर्थयात्रियों का एक और जत्था 'हर-हर महादेव' और 'बम-बम भोले' के जयकारों के साथ अमरनाथ बाबा की पवित्र गुफा की यात्रा के लिए रवाना हुआ है।
अमरनाथ यात्रा शुरू
अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का एक और जत्था कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू बेस कैंप और बालटाल बेस कैंप से रवाना हुआ है। तीर्थयात्रा में शामिल होने के लिए देशभर से तीर्थयात्री पहुंचे हैं।
पहलगाम बेस कैंप से रवाना होने वाले अमरनाथ तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे में शामिल एक तीर्थयात्री ने व्यवस्थाओं की तारीफ की।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →